उत्तरकाशी: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इस बीच यूक्रेन से नागरिकों का पलायन भी जारी है। युद्ध के हालातों का सामना करते हुए यूक्रेन से एक दंपति चार बच्चों समेत उत्तरकाशी पहुंचा है। उनका कहना है कि फिलहाल यूक्रेन वापस नहीं जाएंगे। यूक्रेन में बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत हो रही है।उत्तरकाशी जिले में हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं। यही वजह है कि उत्तरकाशी में रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण वहां से पलायन कर चुके नागरिक भी आपको गाहे बगाहे यहां मिल जाएंगे। यही हुआ जब शनिवार को यूक्रेन का एक दंपति चार बच्चों समेत उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर प्रांगण के बाहर दर्शन को पहुंचे और यूक्रेन के हालातों पर चिंता जाहिर करने लगे।