वोडाफोन आइडिया यानी Vi कई नए-नए ऑफर्स अपने कस्टमर्स के लिए लाता रहता है. कंपनी लगातार भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए नए ऑफर ला रही है. ऐसा ही एक ऑफर पोस्टपेड यूजर्स को भी मिल रहा है. कंपनी ने इसकी जानकारी है.
Vi ने बताया है कि SonyLIV Premium का सब्सक्रिप्शन पोस्टपेड यूजर्स को भी मिलेगा. बता दें कि ब्रांड पहले से ही प्रीपेड यूजर्स को 4G डेटा पैक के साथ SonyLIV Premium का सब्सक्रिप्शन देता है.
अब कंपनी महज 100 रुपये के डेटा ऐड ऑन पर पोस्टपेड यूजर्स को भी इसका सब्सक्रिप्शन ऑफर करेगी. आइए जानते हैं Vi के ऑफर की डिटेल्स.
क्या है प्लान की डिटेल्स?
अगर आप एक वोडाफोन आइडिया पोस्टपेड यूजर हैं, तो कंपनी के नए ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर उन यूजर्स के लिए है, जो हाई स्पीड डेटा ऐड ऑन के साथ OTT का बेनिफिट भी चाहते हैं. ऐसे यूजर्स कंपनी का 100 रुपये का नया डेटा ऐड ऑन खरीद सकते हैं.
इस प्लान के साथ कंपनी आपको 10 रुपये प्रति GB की दर से 10GB डेटा देगी. इसके साथ यूजर्स को SonyLIV Premium का 30 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. प्लान की पेमेंट यूजर के पोस्टपेड बिल में ऑटोमेटिग जुड़ जाएगी.