Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Nov 2021 9:00 am IST


स्कूली बच्चों के गीतों ने जखोली कृषि मेले में जमाया रंग


रुद्रप्रयाग: जखोली मुख्यालय में आयोजित कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का तीसरा दिन स्कूली बच्चों के गीतों के नाम रहा। तीसरे दिन शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत प्रदेश के वरिष्ठ प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत व पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.महावीर सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया है। उन्होंने मेले को भव्य रूप देने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल व समस्त मेला समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां क्षेत्रीय लोगों का पारस्परिक मिलन होता है वहीं क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं। वहीं  मेला संयोजक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों व स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में मेले को ओर भव्य रूप दिया जायेगा।