Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Dec 2022 5:29 pm IST


उत्तराखंड में नौकरियों में धांधली पर भुवन कापड़ी ने खोला मोर्चा, UKPSC और UKSSSC की भर्तियों पर उठाये सवाल


उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्तियों   पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने UKSSSC पेपर लीक मामले  पर भी हमला बोला. उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा UKSSSC ने जो भर्तियां कराई हैं उनमें खुलकर भ्रष्टाचार सामने आया है. उन्होंने कहा इस मामले में हमने सीबीआई जांच की मांग की थी. इस मामले में 45 की गिरफ्तारियां हुई लेकिन केवल 3 महीने में 27 की जमानत हो गई है. उन्होंने कहा सरकार ने लोक सेवा आयोग को परीक्षा की जिम्मेदारी दी, लेकिन युवाओं को इस आयोग में भरोसा नहीं है.

भुवन कापड़ी ने बताया उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पॉलिटेक्निक भर्ती में अनुसूचित जाति की एक पोस्ट के सापेक्ष 5 की बजाय 8 को बुलाया और आठवें नंबर वाले को इंटरव्यू में पहला नंबर देकर उसे नौकरी दे दी जो नियम विरुद्ध है. उन्होंने कहा लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार में जानबूझकर कम नंबर देकर योग्य उम्मीदवारों को बाहर करने का काम किया जा रहा है. जहां आयोग के मानकों के तहत उत्तर पुस्तिका में एक बार नंबर देने के बाद दोबारा से नंबर कम नहीं किए जा सकते, परंतु उसके बावजूद भी उम्मीदवारों के नंबर को काटने का काम आयोग द्वारा किया जा रहा है.जिससे वह अपने चहेते लोगों को रोजगार दिला सके.