Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Dec 2024 5:02 pm IST


बजीरा गांव में नव दंपति ने रोपा फलदार पौधा


जखोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बजीरा में नवदंपति मोनिका और मेहरबान ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन की मुहिम में शामिल होकर मैती आंदोलन की तर्ज पर फलदार पौधे का रोपण किया। उन्होंने रोपित पौधे की देखभाल बिटिया की तरह करने की शपथ ली है। इस अवसर पर नवदंपति ने मैती आंदोलन को पर्यावरण संरक्षण के लिए की जा रही पहल को भावी पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होना बताया। इस अवसर पर दुल्हन का भाई व गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए यूट्यूब पर कई लघु फिल्में बना चुके सचिन रावत ने भी मैती आंदोलन की तर्ज पर पर्यावरण संरक्षण के अन्य नवदंपतियों से भी आगे आने की अपील की है। कार्यक्रम में दुल्हन के पिता भरत सिंह रावत, पूर्व प्रधान जीत सिंह राणा, बलवीर सिंह रावत, सूरज रावत, रविन्द्र सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह रावत, मालचंद रावत, शूरवीर सिंह रावत, सौरभ पंवार आदि मौजूद थे।