अभिनेत्री करिश्मा कपूर की खुशी का अभी कोई ठिकाना नहीं है और बहन करीना कपूर के दूसरे बेटे के जन्म पर पटौदी खानदान और कपूर परिवार में जश्न का माहौल छाया है।
इस मौके पर परिवार वाले बधाइयां दे रहे हैं और भावुक हैं। करिश्मा कपूर ने भावनाओं से भरी एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है जब करीना खुद नवजात थीं और पापा की गोद में हीं थीं।
करिश्मा ने नन्हीं करीना कपूर की थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की है। पिता रणधीर कपूर करीना कपूर को गोद में लिए हुए हैं। बगल में बड़ी बहन करिश्मा कपूर बैठी हुई हैं।
करीना उस छोटी उम्र में आंखे खोलकर अपने पापा को टुकुर-टुकुर निहार रही हैं। करिश्मा पिता के बगल में बैठकर क्यूट सी स्माइल के साथ कैमरे की तरफ झांक रही हैं।
वहीं रणधीर कपूर भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। सभी हंसते हुए कैमरे में देख रहे हैं। यह वाकई करिश्मा के पुराने खजाने की बेहद खास तस्वीर है।