Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 3:45 pm IST


'इंदिरा-राजीव गांधी की हत्या शहादत नहीं हादसा' वाले बयान पर गणेश जोशी कायम, कही ये बात


पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं को लेकर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जो विवादित बयान दिया है, उसके बाद वो कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. देहरादून में कांग्रेसियों ने सड़कों पर उतरकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, गणेश जोशी अभी भी अपने बयान पर अड़े हुए हैं. उन्होंने साफ शब्दों ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी हत्या को शहादत नहीं कहा जा सकता है, बल्कि वो एक दुर्घटना ही थी. शहादत तो चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, वीर अब्दुल हमीद और शहीद मेजर दुर्गामल जैसे वीरों ने दी थी.कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ जो हुआ वो एक दुर्घटना थी, ये अलग बात है कि वो इस देश के बड़े नेता और प्रधानमंत्री थे, लेकिन उनकी हत्याओं को दुर्घटना ही कहा जाएगा. क्योंकि इंदिरा गांधी को उनके अंगरक्षक ने ही गोली मार दी थी. जबकि राजीव गांधी को लिट्टे को लोगों ने मारा. इसीलिए उसे दुर्घटना ही कहा जाएगा. इसीलिए वो आज भी अपने बयान पर कायम हैं. क्योंकि शहादत और दुर्घटना में अंतर होता है.