Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Aug 2021 5:13 pm IST

वीडियो

अनुशासन हुआ तार-तार बेहड़ की मौजूदगी में ही भिड़े कांग्रेस के दो नेता



हरिद्वार। सत्ता में आने के सपने देख रही कांग्रेस के दावों और प्रयासों तो कांग्रेस के नेताओं का अनुशासन आईना दिखाता भी नजर आ रहा है। एक दूसरे को नीचा दिखाने से कांग्रेस के नेता बाज नहीं आ रहे हैं। तार-तार हो रहा अनुशासन पार्टी की मजबूती में आडे भी आ रहा है।
 गुरुवार को ऐसा ही मामला बहादराबाद स्थित गणपति वेंकट हाल में उस समय नजर आया जब पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार के प्रभारी तिलकराज बेहड़ हरिद्वार ग्रामीण और ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं संगठन की मजबूती की समीक्षा करने के लिए आए थे। अभी बैठक चल ही रही थी कि कुछ लोगों ने बूथ स्तर पर कांग्रेस का संगठन कमजोर होने की बात कही। जिस पर हरिद्वार ग्रामीण के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी और वरिष्ठ नेता गुरजीत सिंह लहरी एक दूसरे के सामने आ गए और संगठन की कमजोरी के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगे उनके समर्थक भी आस्तीने चढ़ाकर आमने-सामने आ गए। काफी तू तू मैं मैं होने लगी। नेताओं की स्थिति देखकर प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता भौचक्के रह गए। 
 कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री डॉ संजय पालीवाल और अन्य लोगों ने मामला शांत कराया।