बिग बॉस ओटीटी में अपना जलवा बिखेरने के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी रहने वालीं उर्फी जावेद (Urfi javed) अपने फैन्स से सोशल मीडिया के माध्यम से रूबरू भी होती रहती हैं और उनके सवालों के जवाब देती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद के एक फैन ने लिखा, 'आप इतनी प्यारी हो कि मन करता है उठा ले जाऊं।' इस पर उर्फी ने लिखा, 'अरे कोई गिरा हुआ सिक्का हूं, जो उठा कर ले जाओगे। वैसे थैंक्यू।' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'ब्वॉयफ्रेंड कौन है आपका?', इसके जवाब में उर्फी ने लिखा, 'क्रिस इवांस, अगर कोई जानता है उन्हें तो कह देना, गर्लफ्रेंड को कॉल कर ले।' हालांकि उर्फी ने ये बात मजाक में कही। याद दिला दें कि क्रिस इवांस को अधिकतर फैन्स 'कैप्टन अमेरिका' के नाम से जानते हैं।