Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Dec 2022 5:38 pm IST


बागेश्वर: पूजा के दौरान भाइयों में खूनी जंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल


बागेश्वर: कपकोट में पूजा के दौरान चचेरे भाइयों में खूनी जंग का मामला सामने आया है. इस जंग में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.कपकोट तहसील के ग्राम हरसिंग्या बगड़ के बमनखेत तोक में लगभग 32 परिवारों की घन्याली (पूजा समारोह) चल रही थी. इसी बीच चंचल सिंह एवं महेश सिंह नाम के दो भाइयों का अपने चचेरे भाई शंकर सिंह कोरंगा एवं खुशाल सिंह से किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गई. जिसमें चंचल सिंह एवं महेश सिंह दोनों भाइयों ने चचेरे भाइयों शंकर सिंह एवं खुशाल सिंह पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. जिसमें शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने घायल को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार हुआ. जिसके बाद उसे बागेश्वर रेफर किया गया. घटना की सूचना पुलिस थाना कपकोट को दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया. पुलिस ने बताया अभी तक आरोपियों के खिलाफ पीड़ित पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है.