Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 10:30 pm IST


गोविंदानंद सरस्वती बोले- जोशीमठ में सिर्फ 5% नुकसान, अविमुक्तेश्वरानंद दे रहे भड़काऊ बयान


ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के शिष्य स्वामी गोविंदानंद सरस्वती आज जोशीमठ का दौरा किया. उसके बाद हरिद्वार पहुंचे स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने मीडिया को बताया कि जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव के लिए सरकार अपनी ओर से अथक प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि आने वाले समय में जिस तरह का जोशीमठ को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, यह सब गलत है.जोशीमठ को कोई खतरा नहीं, फैलाई जा रही अफवाह: स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि जोशीमठ को कोई खतरा नहीं है, सिर्फ और सिर्फ जोशीमठ में 5% नुकसान हुआ है, जिसे मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है. मेरी कई विशेषज्ञों से बात हुई है. उन्होंने भी यही बात मुझे बताई है. कुछ लोग जानबूझकर जोशीमठ को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, जो कि गलत है. उन्हें समझना चाहिए कि इस तरह के भ्रामक प्रचारों का क्या असर आम जन पर पड़ता है?