Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Jun 2023 2:55 pm IST


गढ़वाल हीरोज व कंचनजंघा ने जीते मुकाबले


राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के आखिरी क्वाटर फाइनल में कंचनजंघा दार्जिलिंग की टीम ने जीत दर्ज की। जबकि इससे पहले हुए मुकाबले में गढ़वाल हीरोज को एकतरफा जीत मिली। इसके साथ ही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं।बृहस्पतिवार को कंडोलिया खेल मैदान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल मुकाबला गढ़वाल हीरोज व पौड़ी यूनाईटेड के बीच हुआ। मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। लेकिन दूसरे हाफ के 32 वें मिनट में गढ़वाल हीरोज दिल्ली के मिलिंद, और ध्रुव ने 65वें व 75वें मिनट में दो गोल किए। एकतरफा मुकाबले में गढ़वाल हीरोज ने 3-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। क्वाटर फाइनल का आखिरी मुकाबला कंचनजंघा दार्जिलिंग व इनकम टैक्स दिल्ली के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनो टीमें गोल नहीं कर पायी, दूसरे हाफ के 35वें मिनट में कंचनजंघा के अभिषेक ने गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिला सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के संयोजक विक्रम रावत गामा ने बताया कि 10 जून को पहला सेमीफाइनल गढ़वाल हीरोज व इनकम टैक्स दिल्ली और दूसरा मुकाबला पौड़ी यूनाईटेड व कंचनजंघा दार्जिलिंग के बीच होगा।