सरस्वती विद्या मन्दिर उनियालसारी चंबा की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर का ग्राम सभा गुल्डी के मठियाण गांव मे रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है। मंगलवार को सविम के एनएसएस शिविर का शुभारंभ चंबा नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी-अपनी भूमिका होती है। एनएसएस शिविरों के माध्यम से छात्रों को एक आदर्श नागरिक बनाने की सीख मिलती है। शिविर में सिखाये गये अनुशासन को छात्रों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, भ्रूण हत्या, नशामुक्ति तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि पर अपने विचार रखे। मौके पर सभासद सुनैना शाह, विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल परमार, एनएसएस अधिकारी सुरजीत पुंडीर, मोहन चंद कुमाई, केशवानन्द मैठाणी, महावीर नेगी, विजय प्रकाश उनियाल, अनिल भट्ट, प्रीति परमार, राकेश कठैत, आदि मौजूद थे।