DevBhoomi Insider Desk • Sat, 28 Jan 2023 10:00 pm IST
बाजपुर पुलिस ने दो नशा तस्कर दबोचे, 10 लाख की स्मैक बरामद
उधमसिंह नगर जिले में अवैध नशे का काला कारोबार जारी है. हालांकि पुलिस भी लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, ताकि नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा सके और जिले के युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके. इसी क्रम में उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है.उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मामले का खुलासा किया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बाजपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने स्मैक की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.