Read in App


• Tue, 27 Apr 2021 9:34 am IST


बसुधारा में आईटीबीपी के जवानों का सैन्य प्रशिक्षण शुरू


चमोली- बसुधारा में आईटीबीपी के जवानों का दूसरा प्रशिक्षण शुरू हो गया है। मौसम खराब होने के कारण आईटीबीपी के हिमवीर प्रशिक्षण को बीच में ही छोड़कर माणा कैंप लौट आए थे। अब मौसम खुलने पर दोबारा प्रशिक्षण शुरू हो गया है। सोमवार को जवानों को सतोपंथ ग्लेशियर के समीप सैन्य प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में भारतीय पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के 110 हिमवीर भाग ले रहे हैं। पिछले दिनों प्रशिक्षण के लिए गए जवानों के टेंट भारी बर्फबारी के कारण बर्फ में दब गए थे। बर्फ हटाकर इन्हीं टेंटों को जवानों ने फिर से रात्रि प्रवास के लिए सुव्यवस्थित कर दिया है।