कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को घंटाघर पर आमजन के लिए रैंडम कोरोना टेस्टिंग की सुविधा रखी गयी है। घंटाघर पर प्रशासन द्वारा लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। रैंडम सैंपलिंग के दौरान लोगों का नाम और मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। इन जांचों की रिपोर्ट आने में 48 से 72 घंटे का समय लगता है जिसके बाद रिपोर्ट कोरोनेशन अस्पताल से ली जा सकती है।