Read in App


• Mon, 15 Jul 2024 5:14 pm IST


बारिश से नैनीताल की 150 किलोमीटर सड़कें उखड़ीं


नैनीताल : बारिश से लोनिवि की सड़कें उखड़ने लग गई हैं। आलम यह है कि छह महीने पहले बनी सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। 10 दिन में बारिश के कारण हल्द्वानी, लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में 150 किलोमीटर सड़कें खराब हो गई। लोनिवि को हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में करीब 1.80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।लोक निर्माण विभाग ने नैनीताल रोड पर छह महीने पहले डामरीकरण कराया था। यह सड़क मंडी, गांधी स्कूल, अब्दुला बिल्डिंग इलाके के साथ कई जगह उखड़ गई। कालाढूंगी रोड पर भी कई जगह गड्ढे हो गए हैं। पंचायत घर से गोरापड़ाव, गन्ना सेंटर से मोटाहल्दू, हल्दूचौड़ से परमा और गुमटी से दौलिया जाने वाली सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्गों के हाल सबसे अधिक खराब हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बारिश के कारण 150 किलोमीटर सड़क खराब हुई है। जिन सड़कों की दोष दायित्व समय बचा है, उन सड़कों को ठेकेदार सही करेगा। कहा कि लोनिवि को बारिश से 1.80 करोड़ का नुकसान हुआ है।