केंद्रीय बजट में डिजिटल क्षेत्र को खासा महत्व दिया गया है। वित्त मंत्री ने शिक्षा को लेकर बजट में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई नए प्रोजेक्ट शुरू करने का एलान किया है। साथ ही पहले से चली आ रही सुविधाओं को विस्तार देने की बात कही है।
पूर्व शिक्षा सचिव एमसी जोशी के मुताबिक केंद्रीय बजट में इस व्यवस्था से उत्तराखंड को इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय बजट से उत्तराखंड को इस क्षेत्र में अधिक अनुदान मिलेगा। प्रदेश में कोविड की वजह से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है।
अब बजट में इसकी व्यवस्था से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या भी सुधरेगी। इसके अलावा शिक्षा को क्षेत्रीय भाषाओं में 200 टीवी चैनलों के माध्यम से कक्षा एक से 12 तक के बच्चों तक पहुंचाए जाने से छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।