DevBhoomi Insider Desk • Mon, 28 Mar 2022 1:47 pm IST
बदरीनाथ मास्टर प्लान में आ रही समस्याओं का जल्द करें समाधान
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों को लेकर जोशीमठ तहसील में संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यों व उनमें आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिन भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाना है, उनका तत्काल ध्वस्तीकरण किया जाए। साथ ही कार्यदायी संस्था को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।इसके बाद डीएम ने तहसील जोशीमठ का निरीक्षण भी किया। उन्होंने तहसील परिसर के कार्यालयों में रजिस्टरों, फाइलों का निरीक्षण किया। इसके बाद मेरग गांव में डीएम ने स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से मिलकर उनकी ओर से तैयार किए जा रहे उत्पादों के बारे में जानकारी ली। महिलाओं की ओर से ऊन से तैयार किए जा रहे वस्त्रों पर डीएम ने प्राकृतिक रंगों के साथ नए डिजायनों का प्रयोग करने को कहा, ताकि बाजारों में इसकी डिमांड बढ़ सके और महिलाओं को अच्छी आय की प्राप्ति हो। उन्होंने मेरग गांव में काश्तकार उमराव सिंह की ओर से तैयार किए जा रहे गुलाब जल के प्लांट का जायजा भी लिया। इस मौके पर सीडीओ वरुण चौधरी, एसडीएम कुमकुम जोशी, आनंद सिंह और जिला विकास अधिकारी सुमन राणा आदि मौजूद थे।