कोरोना संक्रमण के घटते ग्राफ के बीच प्रदेश में एक बार फिर फिल्म शूटिंग का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार से पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरत वादियों में फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राधिका आप्टे की आने वाली फिल्म फॉरेंसिक की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि फिल्म "फॉरेंसिक" मर्डर मिस्ट्री पर आधारित एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में अभिनेत्री राधिका आप्टे पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी इस फिल्म में एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे।