अपने फैशन सेन्स और हद से ज्यादा बोल्ड कपड़ों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन इस बार उनकी मुसीबत की वजह उनके कपड़े या उनका लुक नहीं है, बल्कि उनका नाम है। दरअसल,उर्फी की मुश्किल अरब देश के नियमों में हुए बदलाव की वजह से बढ़ी है। अरब देश के नए नियम के अनुसार, अब अरब ने पासपोर्ट पर सिंगल नाम वाले भारतीयों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि अब वे कभी यूएई नहीं जा पाएंगी। उन्होंने लिखा ‘मेरा ऑफिशियल नाम अब सिर्फ UORFI है।’ नए नियमों की वजह उर्फी जावेद अब कभी अरब नहीं जा सकती हैं।
आपको बता दें कि बीते 21 नवंबर को एयर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने ऐलान किया कि वे भारतीय जिनके पासपोर्ट पर सिंगल नाम दर्ज है, उन्हें UAE इमीग्रेशन डिपार्टमेंट आगे जाने की इजाजत नहीं देगा। बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी हर जानकारी देती रहती हैं। अब बात करें उर्फी के वर्क फ्रंट की तो वे ‘स्प्लिट्सविला’ में जबरदस्त एक्टिंग कर रही हैं और दर्शकों का दिल जीत रही हैं। शो में उर्फी अपने बेबाक अंदाज के चलते ऑडियंस का खूब मनोरंजन कर रही हैं।