उधमसिंह नगर-बदहाल हुई सड़क का रखरखाव नहीं किए जाने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को महुवाखेड़ागंज स्थित मुख्य मार्ग में धान रोपकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का कहना था कि उक्त मार्ग लोहियापुल से महुवाखेड़ा को जोड़ता है। मार्ग का रखरखाव नहीं किए जाने से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को भी आवाजाही में परेशानी होती है।