Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 3:09 pm IST


उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर पीएमओ ले रहा संज्ञान


देहरादून। उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) निरंतर नजर बनाए हुए है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य राजेंद्र सिंह ने मंगलवार को सचिवालय में सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत सिन्हा की उपस्थिति में हुई चारधाम यात्रा व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।डा रंजीत सिन्हा ने कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुए व्यवस्था में कई अच्छे बदलाव किए गए हैं। यात्रा साल-दर-साल बेहतर ढंग से संचालित हो, इसके लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने होंगे।डा रंजीत सिन्हा ने बताया कि चारधाम यात्रा के संबंध में पीएमओ द्वारा भी समय-समय पर संज्ञान लिया जा रहा है। एनडीएमए के सदस्य एवं कोस्ट गार्ड के पूर्व महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने कहा कि चारधाम में यात्रा मार्गों की स्थिति, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, पुलिस चेकपोस्ट, पंजीकरण केंद्र से संबंधित कार्यों को यात्रियों की सुगमता व श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत योजनाबद्ध ढंग से किया जाना चाहिए।