IPL 2021 MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक के दम पर टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाव में हैदराबाद 8 विकेट पर 193 रन ही बना पाया मैच मुंबई ने 42 रन से अपने नाम किया।
आखिरी लीग मैच जीतने के बाद भी टीम प्लेआफ में जगह नहीं बना पाई। कोलकाता और मुंबई के 14-14 अंक हुए लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर केकेआर ने बाजी मारी। चेन्नई, दिल्ली और बैंगलोर की टीमों ने पहले ही प्लेआफ में जगह पक्की कर ली थी।
हैदराबाद को अच्छी शुरुआत के बाद भी मिली हार
मुंबई से मिले विशाल लक्ष्य के सामने हैदराबाद के लिए जेसन राय और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की। दोनों ने मिलकर टीम के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। 21 गेंद पर 34 रन बनाकर राय ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच देकर आउट हुए। अभिषेक भी 33 रन बनाकर जेम्स नीशम की गेंद पर कुल्टर नाइल को कैच दे बैठे। इसके ठीक बाद मोहम्मद नबी 3 रन बनाकर मुंबई के लिए पहला मैच खेल रहे पीयूष चावला के शिकार बने। अब्दुल समद को 2 रन पर आउट कर नीशम ने हैदराबाद तो चौथा झटका दिया।