किच्छा : बसंत गार्डन स्थित विवादित दुकान के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उद्यमियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने वाले के खिलाफ तीस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है।
बसंत गार्डन में कॉलोनाइजर के साथ विवादित दुकान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नौ सितंबर को पुलिस ने भजन सिंह की शिकायत पर न्यायालय के आदेश बाद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री पुष्कर राज जैन पुत्र अमर नाथ जैन निवासी शिमला पिस्तौर, प्रह्लाद कुमार पुत्र लालचंद्र, मदन मोहन पुत्र निहाल चंद्र, निवासीगण मैदा मिल शिमला पिस्तौर रुद्रपुर, ओमप्रकाश तनेजा निवासी बसंत गार्डन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। शुक्रवार रात पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री पुष्कर राज जैन की तहरीर पर भजन सिंह पुत्र नानक सिंह व उसके पुत्र जसप्रीत सिंह निवासी बसंत गार्डन कॉलोनी किशनपुर किच्छा के खिलाफ तीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।