Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Dec 2022 2:00 pm IST


पिथौरागढ़ : बीआरओ ने चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर बनाए दो पक्के पुल


धारचूला/पिथौरागढ़ :  सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने चीन सीमा को जोड़ने वाली टनकपुर-तवाघाट सड़क पर दो पक्के पुल बनाए हैं। इनमें से एक पुल तवाघाट और दूसरा किमखोला में बनाया गया है। इन पक्के पुलों के बनने से सीमा के लिए आवाजाही सुगम होगी।टनकपुर-तवाघाट-घट्टाबगड़-लिपुलेख मोटर मार्ग पर धौली गंगा और काली गंगा के संगम स्थल पर बनाया गया पुल वर्ष 2013 में आई आपदा में बह गया था। बीआरओ ने यातायात सुचारु करने के लिए कुछ दिनों में ही बेली ब्रिज बना लिया था। तब से बेली ब्रिज से ही वाहनों का संचालन किया जा रहा था। बीआरओ ने अब बेली ब्रिज के करीब 80 मीटर लंबा स्टील सुपर स्ट्रक्चर ब्रिज बना लिया है। इस पुल को धौलीगंगा पुल नाम दिया गया है।दूसरा पुल इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर किमखोला के गुमरोड़ी में बनाया गया है। यह पुल 35 मीटर लंबा है। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि दोनों पुलों का निर्माण प्रोजेक्ट हीरक के तहत 1447बीसीसी/47बीआरटीएफ ने किया है। इन पक्के पुलों के बनने से सामरिक महत्व के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही और अधिक सुगम हो जाएगी।