श्रीनगर। कीर्तिनगर विकासखंड के खोला कड़ाकोट से सील गांव के लिए राज्य योजना के अंतर्गत कराए जा रहे साढ़े तीन किमी मोटर मार्ग के नवनिर्माण से हो रही दिक्कतों पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने इससे हो रही समस्याओं के चलते 17 मई से मोटर मार्ग का निर्माण कार्य रोकने का निर्णय लिया है।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि मार्ग के निर्माण में ग्राम खोला की अधिकांश कृषि भूमि ग्रामवासियों की सहमति के बिना काट दी गई है। इस भूमि का आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। सड़क का रि-एलाइनमेंट कई जगह पर ठेकेदार द्वारा अपनी मर्जी से बदल कर काश्तकारों की जमीन काटी जा रही है, जिसमें लोनिवि कीर्तिनगर बराबर का भागीदार है। उन्होंने कृषि भूमि पर काश्तकारों के पोषित पेड़, तुन, सांधण, आम, संतरा, नींबू आदि के पेड़ों को पूर्ण रूप से उखाड़कर नष्ट कर दिया गया।ग्रामीणों ने कहा कि समस्याओं के चलते सर्वसम्मति से 17 मई से मार्ग का निर्माण कार्य बाधित करने का निर्णय लिया गया है। ज्ञापन देने वालों में अजय सिंह, दीपा देवी, विमला, अमन सिंह, विक्रम, सुरेंद्र सिंह, मुकेश, मंजू देवी, अनीता देवी, सोना देवी, राजेश्वरी देवी आदि शामिल रहे।