Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Jun 2022 4:30 pm IST

राजनीति

खानपुर विधायक उमेश कुमार पर चैंपियन के गंभीर आरोप


बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने प्रेस क्लब देहरादून में आज प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने उमेश कुमार से अपनी जान को खतरा बताया है. इसके अलावा उन्होंने खानपुर विधायक पर यूपी के कुख्यात अपराधियों को संरक्षण दिए जाने के आरोप भी मढ़े हैं. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने आरोप लगाते हुए कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार को प्रदेश के कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए वो गंभीर अनियमितताएं करते आ रहे हैं. उमेश कुमार विधानसभा जैसे पवित्र मंडप को भी कलंकित कर रहे हैं. जिनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही ये आरोप भी लगाया कि उमेश कुमार ने दिल्ली में बलात्कार जैसा घिनौना अपराध किया है. वहीं चैंपियन ने आरोप लगाते हुए कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ग्रेटर नोएडा से दुर्दांत अपराधियों को हरिद्वार बुलाकर उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. खानपुर विधायक के मंसूबे बड़े खतरनाक हैं, इसलिए हमारे परिवार को इनसे जान माल का खतरा बना हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि उत्तराखंड में कुछ बड़े अधिकारी इनके अपने हैं और यह अधिकारी जानबूझकर अन्याय का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से अनियमितता पर ध्यान देने का आग्रह किया है.