सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान की ये फिल्म 21 अप्रैल को देश भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में भाईजान ने इसका प्रमोशन भी तेजी से शुरू कर दिया है। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत टेलीविजन के सबसे ज्यादा पॉपुलर शो 'कपिल शर्मा शो' से की है। एक्टर ने इसको लेकर अपने ट्विटर हैंडल से के तस्वीर साझा की है।
इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा। कपिल शर्मा शो से सलमान खान की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं।
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ-साथ पूजा हेगड़े और दग्गुबाती वेंकटेश भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं शहनाज गिल और अब्दु रोजिक इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।