भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चल रही रार और कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री से हुई मारपीट पर चुटकी ली है। कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र सिर फुट्टवल व गुटबाजी ही है।
शुक्रवार को चौहान ने कहा कि कांग्रेस भवन में मारपीट कोई नई बात नहीं है।खुद को लोकतान्त्रिक कहने वाली कांग्रेस का यही असली चेहरा है। गुटों में बंटी कांग्रेस में नेताओं और समर्थकों के बीच ऐसी घटना होना आम बात है। स्वघोषित चाहत हरीश रावत को भी कांग्रेस ने ठुकरा दिया और अब पार्टी में सिर फुट्टवल की स्थिति है।