हरिद्वार-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने तीन जिलों में कोरोना कर्फ्यू तीन दिन और बढ़ा दिया है। अब देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में छह मई तक कर्फ्यू रहेगा। रविवार शाम को तीनों जिलों के जिलाधिकारियों ने कोरोना कर्फ्यू तीन दिन बढ़ाए जाने के आदेश जारी किए।