Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Aug 2021 3:15 pm IST


एएन झा इंटर कॉलेज परिसर में उगी झाडियां काटीं, गड्ढे पाटे


रुद्रपुर। कोराना महामारी के कारण ऑफलाइन शिक्षण कार्य बंद होने से आदित्यनाथ इंटर कॉलेज की व्यवस्थाएं भी अस्त-व्यस्त हो गई थीं। कॉलेज परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां व घास उग आई थी। रविवार को कॉलेज प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया। कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज के मैदान और लैब के पास उगी सभी झाड़ियों व घास को कटवाने के साथ ही कॉलेज परिसर के बीच में गड्ढों को भी भरवाया।