Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Nov 2021 9:00 am IST


पीएम का पांचवी बार केदारनाथ आना हिन्दू धर्मावलम्बियों के लिए गौरव का क्षण- पोस्ती


रुद्रप्रयाग:  उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि वह कुशल राजनेता ही नहीं बल्कि जिस कार्य के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं उसे कैसे पूरा करते हैं। पीएम का पांचवी बार केदारनाथ आना पूरे देश के हिन्दू धर्मावलम्बियों के लिए गौरव का क्षण हैं। प्रेस को जारी बयान में श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगामी 5 नवम्बर का दौरा ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में एक ओर आदिगुरु शंकराचार्य समाधि का अनावरण कर पूरे देश ही नहीं विश्व को सनातम धर्म के प्रचार और संस्कृति के महत्व का अहसास कराएंगे, वहीं कुशल राजनेता के रूप में अपने कर्तव्य और निष्ठा से कार्य करने की मिशाल भी पेश करेंगे।