Read in App


• Thu, 27 May 2021 12:12 pm IST


कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए घर-घर हुआ यज्ञ


उत्तरकाशी-गायत्री परिवार के घर-घर गायत्री यज्ञ आह्वान के तहत बुद्ध पूर्णिमा पर लगभग एक हजार परिवारों ने हवन कुंड में आहुति डालकर कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार ने बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा पर सुबह 9-11 बजे के मध्य गायत्री यज्ञ आयोजन का आह्वान किया था। गायत्री परिवार से जुड़े शिक्षक मुरली मनोहर भट्ट ने कहा कि गायत्री यज्ञ में औषधीय हवन सामग्री की आहुतियां दी गई, जिससे पर्यावरण शुद्धि होगी। साथ ही वातावरण में सकारात्मक प्रभाव होगा। उन्होंने स्थानीय गायत्री परिजनों के साथ लगभग एक हजार परिवारों के गायत्री यज्ञ में शामिल होने की बात कही। इस मौके पर गायत्री परिवार से जुड़े चंद्रप्रकाश बहुगुणा, यशपाल पयाल, अजय प्रकाश बडोला, आनंद नौटियाल, संजीव बहुगुणा, गणपति शास्त्री, पीयूष नौटियाल आदि मौजूद रहे।