उत्तराखंड चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने के साथ ही एमपी, राजस्थान, यूपी सहित देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ चार धाम यात्रा पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन से बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है।भारी बारिश की वजह से प्रदेशभर में 200 से ज्यादा सड़कों पर यातायात ठप पड़ गया है। हाईवे बंद होने की वजह से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। तो दूसरी ओर, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अब चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा पर जाने से पहले मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट लेकर ही जाएं।साथ ही, तय समयसीमा पर अपने गंतव्य पर जरूर पहुंचे। मंगलवार सुबह भारी बारिश के चलते मलबा गिरने से ऋषिकेश-गंगोत्री एवं ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। गंगोत्री हाईवे पर नरेन्द्रनगर और कुंजापुरी के पास मलबा लगातार गिर रहा है। जबकि बदरीनाथ हाईवे पर व्यासी और तोताघाटी में पहाड़ से मलबे के साथ पत्थर गिर रहे है।