उत्तराखंड में अगले महीने से 61 लाख से अधिक लोगों को पांच किलो मुफ्त अनाज (तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल) मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र से राज्य सरकार को इसका आवंटन हो चुका है। खाद्य विभाग के संयुक्त आयुक्त पीएस जंगपांगी के मुताबिक मुफ्त अनाज के वितरण के लिए विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।