Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 May 2022 6:30 pm IST

मनोरंजन

नए बॉयफ्रेंड संग मूवी देखने निकलीं राखी सावंत, लेकिन सो गए आदिल, यूजर्स बोले- 'परेशान न करो वरना...'


बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। इन दिनों राखी अपने नए बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेड आदिल की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

इस वीडियो मे राखी कहती नजर आ रही हैं- मैं आज मेरे स्वीटहार्ट के साथ फिल्म देखने आई हूं, लेकिन जैसे ही राखी ने कैमरे को आदिल की तरफ किया, तो वो टेबल पर सिर रखकर सोते हुए नजर आ रहे हैं, आदिल को सोता देख राखी हैरानी से उनके पूछती हैं- बेबी तुम सो रहे हो।

राखी की आवाज सुनकर आदिल नींद से उठकर कैमरे की ओर देखते हैं और वीडियो बनता देख चौंक जाते हैं। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, राखी उसे परेशान न करों। वहीं एक ने लिखा, ऐसे मत करो राखी, वरना ये भी भाग जाएगा।