पूर्वोत्तर की अभिनेत्रियों को बॉलीवुड में स्पा गर्ल व वेश्याओं के रोल मिलते हैं: लिन
'मैरी कॉम' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मणिपुरी अभिनेत्री-मॉडल लिन लैशराम ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों में पूर्वोत्तर की अभिनेत्रियों को स्पा गर्ल, वेश्या या वेटर के रोल दिए जाते हैं। उन्होंने कहा, "जब पूर्वोत्तर के सफल व्यक्ति का रोल करने की बात आती है तो गैर-पूर्वोत्तर व्यक्ति को लिया जाता है जैसा (फिल्म) 'मैरी कॉम' में दिखा।"