Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Feb 2022 10:51 am IST

नेशनल

यूपी : शराबियो का शपत ग्रहण


उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती शुरू कर दी है. इसके तहत रामपुर पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले शराबियों को पकड़कर शराब न पीने की शपथ दिलाई.पुलिस ने पकड़े गए शराबियों को दारू की जगह दूध पीने की भी नसीहत दी. शराबियों को सख्त हिदायत देने की यह कवायद पुलिस अधीक्षक (SP) अंकित मित्तल ने शुरू की है. उन्होंने जनपद के 16 थानों में पकड़े गए शराबियों को यह शपथ दिलाई।इस तरह का ही नजारा थाना सिविल लाइन और भोट में भी देखने को मिला. इन थानों में भी शराबियों को बाकायदा शराब छोड़ने की शपथ तेज आवाज में दिलाई गई.