Read in App


• Sat, 23 Nov 2024 4:15 pm IST


कर्मचारियों ने ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निदान की मांग की


अल्मोड़ा। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। अन्यथा तालाबंदी, हड़ताल जैसे कदम उठाने को बाध्य होने की चेतावनी दी। कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का निदान नहीं होने पर शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। शनिवार को भी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों का विरोध जारी रहा। कर्मचारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा के माध्यम से निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन भेजा। कहा कि लंबे समय से मांग के बावजूद अब तक कर्मचारियों की समस्याओं का निदान नहीं हो सका है। निदान नहीं होने से कर्मचारियों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। ज्ञापन भेजकर कर्मचारियों ने जल्द समस्या के निदान की मांग की। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष कुमाऊं मंडल पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने बताया कि अगर समस्याओं का निदान नहीं होगा तो 25 को कर्मचारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में धरना देंगे। 27 को जिले के कार्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। फिर भी मांगों के पूरा नहीं होने पर दो दिसम्बर से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सचिव मुकेश जोशी, महिला उपाध्यक्ष्ज्ञ पुष्पा काण्डपाल, मुकेश पांडे, दुर्गा नेगी, दिनेश आर्या, ताजिम हुसैन, कैलाश कर्मयाल, अविनाश आदि रहे।