उत्तरकाशी : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर सोमवार को चिन्यालीसौड़ विकासखंड के न्यू खालसी गांव को आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया। ग्राम प्रधान सरोज बाला कंडियाल समेत क्षेत्रीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई।न्यू खालसी प्रधान सरोज बाला ने बताया कि पंचायती राज दिवस के अवसर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में उनके गांव को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। न्यू खालसी गांव को दूसरी बार राष्ट्रीय ग्राम्य पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में तेज शहरीकरण के बावजूद अधिकांश आबादी अभी भी उनके गांव में रहती है। शहरों में रहने वाले भी किसी न किसी तरह गांव से जुड़े हुए हैं। खुशी जताने वाले में युवा नेता कुलबीर कंडियाल आदि थे।