हरिद्वार। थाना बहादराबाद के पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान स्कूटी पर अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 80 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर स्कूटी को भी सीज कर दिया। बहादराबाद थाने के पुलिसकर्मी कांस्टेबल बारूदत्त जोशी व दिनेश चैहान बेगमपुर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर आ रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली तो स्कूटी पर लदे प्लास्टिक के कट्टे से देशी शराब के पव्वे बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनील कश्यप निवासी दौलतपुर बताया।