Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Oct 2022 12:00 am IST


दिल्ली में 1100 घाटों पर होगी छठ पूजा, सरकार ने आवंटित किए इतने करोड़ रुपये


नई दिल्‍ली: दिल्ली सरकार ने इस वर्ष छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बिजली बैकअप, एंबुलेंस और वॉशरूम जैसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना महामारी के कारण ये त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया गया था। वर्ष 2014 में हमारी सरकार बनने के बाद से छठ पूजा का जश्न बड़ा बना है। हमारे सत्ता में आने से पहले तक सरकार दिल्ली के 69 घाटों पर तैयारियों के लिए 2.5 करोड़ रुपये का फंड आवंटित करती थी, लेकिन अब ये बजट बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है और अब दिल्ली में 1100 घाटों पर छठ पूजा मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से न केवल अपने लिए बल्कि देश को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से सुरक्षा दिलाने के लिए छठी मैया से प्रार्थना करने का अनुरोध किया।