रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में बीते दो दिनों से मौसम पूरी तरह ठंडकभरा रहा। केदारनाथ सहित सभी ऊंचे स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई। जबकि निचले इलाकों में रिमझिम बारिश होती रही। मौसम के बदलाव से पहाड़ में जोरदार ठंड हो गई है। बुधवार को लोग ठंड के चलते बाजारों में काफी कम संख्या में दिखाई दिए। वहीं पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, दुगलविट्टा, चन्द्रशिला, देवरियाताला, सारी, कार्तिक स्वामी आदि अनेक स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई। सुबह से ही इन स्थानों पर बर्फबारी होने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर सांय तक जारी रहा। बर्फबारी के चलते ऊखीमठ-चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग में भी वाहनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुख्यालय सहित जिले के सभी निचले स्थानों में बारिश से मौसम में पहले से ज्यादा ठंडक हो गई है।