प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों के बच्चों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को तनावमुक्त होकर परीक्षाएं देने के टिप्स दिए। साथ ही परीक्षाओं को मित्र बनाने की सलाह दी।एएन झा इंटर कॉलेज में लाइव कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के बाद विधायक शिव अरोरा, डीएम युगल किशोर पंत व सीईओ रमेश चंद्र आर्या ने छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें वितरित कीं। वहां पर डीईओ बेसिक अशोक कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य राजपति बिंद, गिरीश शर्मा, कमला पांडेय, केएस कंबोज आदि थे। इधर, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आईं।सीधे प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा को सहज रूप से स्वीकार करते हुए अपना मित्र बनाएं। कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं प्रिया सिंह, हर्षिता जोशी, अनुराग कुमार, वैष्णवी सिंह आदि ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने में मदद मिलेगी। वहां पर प्रधानाचार्य कंचन जोशी, उप प्रधानाचार्य पीके विद्यार्थी, अनीता वर्मा, एलसी तिवारी आदि थे। इधर, श्री गुुरुनानक डिग्री कॉलेज में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वहां पर निदेशक एएस चावला, प्रबंधक दिलबाग सिंह, प्राचार्य डॉ. भावना कपूर, डॉ. नीरज जायसवाल आदि थे।