Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Apr 2022 5:11 pm IST

मनोरंजन

आलिया की शादी में बाउंसर बनेंगे भाई राहुल


बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक और चहेती जोड़ी अब ऑफिशियली एक होने जा रही है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर  शादी करने जा रहे हैं. दोनों ही कलाकार पिछले 5 सालों से ब्रह्मास्त्र  फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई जो अब नया मोड़ लेने जा रही है. दोनों की शादी को लेकर करीबी सूत्रों से लगातार अपडेट्स मिल रहे हैं. अब आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने भी शादी को लेकर कन्फर्मेशन दे दी है राहुल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने हंसते हुए कहा कि वे इस शादी में बाउंसर बनेंगे. उन्हें नाच-गाना नहीं आता. फिटनेस इंस्ट्रक्टर ने शादी की बात कन्फर्म करते हुए कहा- 'हां, शादी हो रही है और मुझे इस शादी में बुलाया भी गया है. मैं सारी सेरेमनीज में रहूंगा. हालांकि मैं ना तो गाना गाऊंगा ना मैं डांस करूंगा. मैं पेशे से जिम इंस्ट्रक्टर हूं और मैं वहां पर बाउंसर के रोल में नजर आऊंगा. मैं वेडिंग में रक्षक बनकर खड़ा रहूंगा.'