रुद्रपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग को चार दिन में तीन लाख, 80 हजार, 789 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगवानी है। टीकाकरण का यह लक्ष्य सात सितंबर तक पूरा होना है लेकिन अभी तक जिले में 10 लाख, 90 हजार, 675 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी है। पहली डोज का कुल टीकाकरण 74.12 प्रतिशत हुआ है।
डीएम रंजना राजगुरू ने स्वास्थ्य विभाग को सात सितंबर तक जिले में 14 लाख, 71 हजार, 464 लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य दिया है। स्वास्थ्य विभाग के सामने टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने की चुनौती खड़ी है। जिले में वर्तमान में कोविशील्ड कंपनी की वैक्सीन की एक लाख डोज उपलब्ध है। शुक्रवार को जिले में कुल 17 हजार, 933 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 13 हजार, 342 लोग शामिल रहे। जबकि 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के चार हजार, 591 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई।