Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 11:43 am IST


लाभार्थियों के लिए किया गया ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन


रुद्रप्रयाग: जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वाधान में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भवन के निर्माण में नई तकनीकों के बारे में बताया गया। खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के लिए पहली किश्त उनके बैंक खातों में जमा करा दी है। तय नियमों के तहत दूसरी व बाद में तीसरी किश्त जारी की जाएगी। संख्याधिकारी सुधीर नेगी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से पात्रों का चयन किया गया है। मार्च 2022 तक आवास का निर्माण पूरा करने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में 5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। कार्यशाला में ग्रामीण निर्माण के विशेषज्ञ अनूप रडवाल ने लाभार्थियों को आवास निर्माण में उपयोग होने वाली तकनीक के बारे में जानकारी दी।