थलीसैंण। राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत छात्र-छात्राओं को योजना की जानकारी दी गई। महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी विकास सिंह राणा ने कहा कि इस योजना के तहत महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र की स्थापना की जाएगी। आगामी दिनों में योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के पंजीकरण व बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, शिवेंद्र सिंह, प्रीति, अनीता नेगी, अरुण कुमार और डॉ. कविता सिंह आदि मौजूद रहे।