पीपलमंडी और नागणी-धनपुर में विगत दो-तीन साल से अनियमित जलापूर्ति से गुस्साए उपभोक्ताओं का बृहस्पतिवार को जलसंस्थान कार्यालय पर गुस्सा फूट पड़ा। उपभोक्ताओं ने जेई समेत चार कर्मचारियों को दोपहर 12 बजे बंधक बनाकर कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। हालांकि शाम को करीब 6.30 बजे अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर ग्रामीण माने और ताला खोल दिया।